नई दिल्ली. कोविड-19 वैक्सीन की कीमत को लेकर काफी हल्ला हो रहा है. इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एसआईआई ने बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटाने का ऐलान किया. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने 'कोविशील्ड' की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति डोज तय की थी. अब इसे 300 रुपये प्रति डोज कर दिया गया है.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, ''सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इससे राज्य के हजारों करोड़ रूपये की बचत होगी. इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.''