बीकानेर 10 अप्रैल । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नगर निगम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर)अरूण प्रकाश शर्मा, जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के आईसीसी समन्वयक मालकोश आचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी ई-मित्र केंद्रों और शिविर स्थलों पर शनिवार से ही ये पोस्टर चस्पा करवाए जाएंगे। इसके माध्यम से योजना के तहत पात्रता रखने वाले सभी लोगों का पंजीकरण करवाने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय से गांव स्तर तक सघन गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मेहता ने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए 20 अप्रैल तक यह गतिविधियां जारी रहेंगी। इन प्रचार- प्रसार गतिविधियों में विभिन्न विभागों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों,एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग लिया जाएगा, जिससे एक भी पात्र परिवार को इस योजना के तहत पंजीकृत होने से वंचित ना रहे। उन्होंने योजना में पात्रता रखने वाले लोगों से पंजीकरण करवाने की भी अपील की।