नव संवतसर पर सामूहिक रूप से निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार अलग अलग खंड़ों में निकाली जाएगी। इसके लिये 17 ब्लॉक निर्धारित किये गये। जहां के कार्यकर्ता अपने ब्लॉकों में धर्मयात्रा निकालकर पूजा अर्चना करेंगे। हिन्दु जागरण मंच के जिला संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि 13 अप्रैल को नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा इस बार एक साथ नहीं निकलेगी। उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर नमित मेहता को एक पत्र देकर अवगत करवा गया है कि नववर्ष पर निकलने वाली हिन्दु धर्मयात्रा को17 क्षेत्रों में विकेन्द्रीकरण किया गया है। जिसके तहत शहर में 17 स्थानों पर अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकाली जाएगी और बाद में उसी क्षेत्र में महाआरती होगी। व्यास ने बताया कि जूनागढ़ पर महाआरती का आयोजन तो होगा लेकिन यहां वे लोग ही आरती करेंगे जो इसी क्षेत्र से आते है। उन्होंने बताया कि हिन्दु धर्मयात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर है, लोगों में उत्साह है परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार उत्साह थोड़ा फीका जरूर हुआ है।
इन स्थानों पर निकलेगी धर्मयात्रा
व्यास ने बताया कि भालचंद गणेश मंदिर किराडू बगेची, मार्कण्डेय मंदिर लालगढ़, माताजी मंदिर सेक्टर 12 एमपी नगर, राम मंदिर सर्वोदय बस्ती, हनुमान मंदिर बांदरा बास, मंदिर त्यागी वाटिका, गोपेश्वर महादेव मंदिर गोपेश्वर बस्ती, रामदेव मंदिर सुजानदेसर, जूनागढ़, हनुमान मंदिर सुभाषपुरा, नागणेची जी मंदिर पवनपुरी, गुफा मंदिर पवनपुरी, माताजी का मंदिर सूरजपुरा, लक्ष्मीनाथ मंदिर शीतलागेट, आदि गणेश मंदिर जोशीवाड़ा, माताजी का मंदिर करणीनगर, करमीसर गांव से हिन्दु धर्मयात्रा निकलेगी और उसी स्थान पर महाआरती होगी
गंगाशहर थाना क्षेत्र की धर्म यात्रा गोपेश्वर महादेव मन्दिर से 5 बजे प्रारंभ होगी।। महा आरती का आयोजन महावीर वाटिका गंगाशहर पर होगा ।।
आप सभी से अनुरोध है सभी भाई मास्क लगाकर कोरोना ऐडवाइज़री की पालना करते हुये हिन्दू नववर्ष के प्रथम आयोजन को सफल बनाये ।।
धर्मयात्रा का मार्ग :- गोपेश्वर महादेव मंदिर, शिवपार्वती मन्दिर चौराहा, कुम्हारों का मोहल्ला, रामदेव जी का मंदिर, हरिराम जी मंदिर, दफ़्तरी गली, सुजानदेसर, कृष्ण गोशाला, सालमनाथ जी का धोरा, भीनासर, मुरलीमनोहर जी मंदिर, सेठिया बास भीनासर, नोखा रोड, हंशा गेस्ट हाउस, ब्राह्मण मोहल्ला, रामदेव जी मंदिर, चौरड़िया चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक, बांठिया स्कूल, मुख्य बाजार से होते हुए महावीर वाटिका पर महाआरती होगी।