Tuesday, April 13, 2021

अवैध कनेक्शन के कारण पेयजल से वंचित बरजू:किया घेराव

बीकानेर बुलेटिन







पूगल पंचायत समिति के ग्राम बरजू में पेयजल की किल्लत हमेशा बनी रहती है।बरजू एक बरानी गांव है। जहां पर पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने कई बार मौखिक एवं लिखित रूप में प्रशासन को अवगत करवा दिया कि अवैध कनेक्शन के कारण बरजू तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लेकिन प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। काफी लंबे अरसे से पेयजल की किल्लत के कारण बरजू में10 किमी दूर करनीसर से टेंकरो से पानी सप्लाई किया जाता है जो गरीब व मजदूर आदमी नही झेल पाते है। पशु खेलियाँ भी खाली पड़ी है जिसके कारण आवारा पशु प्यास से मर रहे हैं।


पेयजल समस्या के कारण

बरजू एक ग्रामीण इलाका है जिसके कारण पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से होती है बदरासर से पानी सप्लाई लाखुसर होता है और लाखुसर से बरजू तक पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति होती है लेकिन लखुसर और बरजू में अवैध कनेक्शन होने के कारण बरजू के जीएलआर तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण लम्बे समय से पेयजल किल्लत है।

JEN शैलेंद्र मीणा से बातचीत के दौरान बराला सरपंच गिरधारी लाल मेघवाल ने कहा कि अवैध कनेक्शन को हटाया जाए। बरजू को पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जाए 3 दिन में यदि कनेक्शन नहीं हटाये गए तो बरजू की पेरायटी बन्द कर दी जाए। और ग्रामीण कलेक्टरेट के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे। जो लोग अवैध कनेक्शन नहीं हटा रहे है उनको नोटिस जारी किए जाए। साथ में रहे बराला उपसरपंच अकबर शैख़,लाखुसर सरपंच हंसराज कस्वां, हाजी खान,मघाराम,रजाक खान,मम्मी खान

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home