बीकानेर। जिले के नोखड़ा टोल नाके पर बस ड्राईवर की लापरवाही से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कोलायत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखड़ा टोल नाके से 4 किमी एक बस ड्राईवर ने बस को गफलत व लापरवाही से चलाकर ओवरटेेक करते हुए समय दुर्घटना हो गई जिससे दो युवको की मौत हो गई। इस संबंध में मालाराम पुत्र पुरखाराम निवासी भटिण्डा ने बस ड्राईवर हरमैल सिंह पर मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आन्नद सिंह को दी गई है।