फाइबर कूलर एसोसिएशन ने शुरू किया सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कूलर मरम्मत का कार्य

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर आज से बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूल्ररों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाने का शुभारंभ मेडिकल कोलेज प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. राठौड़, पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही की उपस्थिति में शुरू कर दिया गया है । एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज हित में कार्य किए जाते रहे हैं | इस अवसर पर जे.के. अग्रवाल, अजय महात्मा, कैलाश राजपुरोहित, मुदस्सर, घनश्याम नोखवाल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित हुए |

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*