बीकानेर: शहरभर में कानून व्यवस्था में व्यस्त रहने वाली बीकानेर पुलिस ने डीजे पर जमकर होली खेली

0
बीकानेर बुलेटिन




होली पर दो दिन शहरभर में कानून व्यवस्था में व्यस्त रहने वाली बीकानेर पुलिस ने मंगलवार को जमकर होली खेली। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित सभी आला पुलिस अधिकारियों को गुलाल से सराबोर कर दिया गया तो डीजे पर भी जमकर नाचे। मंगलवार को सुबह पुलिस लाइन में होली खेली गई तो दोपहर में सभी थानों में । इस दौरान अनुशासन तो पूरा था लेकिन पद और ओहदे को भूलकर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाई।

सुबह पुलिस लाइन में एक औपचारिक आयोजन रखा गया टैंट लगाया गया, अधिकारियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी। माइक का इंतजाम भी हुआ। जैसे ही कलेक्टर सपरिवार पहुंचे, वैसे ही अधिकारियों ने हाथ में गुलाल लेकर उन्हें लगाना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने जिला कलक्टर की पत्नी को गुलाल लगाया तो औपचारिकता धीरे-धीरे खत्म होने लगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, सीओ सीटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन भदौरिया, आरपीएस अधिकारी धरम पूनिया ने भी जमकर होली का लुत्फ उठाया। बीकानेर बुलेटिन के ब्यूरो चीफ के कुमार सहित अनके पत्रकार भी शामिल हुवे। इसके अलावा शहर के सभी थानेदार भी पुलिस लाइन में रहे।

पहली बार एसपी को लगाई गुलाल

आमतौर पर होली के आयोजन में महिला कांस्टेबल व निरीक्षक
हिस्सा नहीं लेती हैं, लेकिन पहली बार बीकानेर में महिला पुलिस अधीक्षक होने के कारण इनको भी खेलने का अवसर मिला। झिझकते हुए कुछ महिला कांस्टेबल व अधिकारी पुलिस अधीक्षक की तरफ बढ़ी, तो प्रीति चंद्रा ने दिल खोलकर उनका अभिनन्दन किया और गुलाल से भरी थाली से खूब सारा गुलाल अपनी सहकर्मियों को लगा दिया। महिला पुलिस कार्मिकों को अपने आला अधिकारी का यह अपनापन देखकर आश्चर्य के साथ सुकून भी था। 

डीजे पर नाचे थानेदार

पुलिस लाइन में थानेदार व उनसे बड़े अधिकारियों व पुलिस लाइन के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व निरीक्षकों को होली खेलने का मौका मिला। इस दौरान सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे। सभी ने जमकर एक दूसरे पर गुलाल लगाया। इसके बाद थानों में भी डीजे पर खूब धमाल हुई। कोटगेट थाना परिसर में डीजे बजा तो आसपास के लोग भी देखने पहुंच गए। थाने के चारों तरफ भारी भीड़ जुट गई। इसके अलवा गंगाशहर थाना, नयाशहर थाना, सदर थाना, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*