गंगाशहर: नाबालिग लडक़ी की अश्लील फोटों खींचकर ब्लैकमेल कर रहा है युवक, मामला दर्ज

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करना व आपत्तिजनक अवस्था में फोटों खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता की दादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि परिवादिया का आरोप है कि सुजानदेसर निवासी राजु उर्फ भवानी उसकी 14-15 वर्षीय पौती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी ब्लू फिल्म बना दी तथा नग्न अवस्था में फोटों खींचे।


 
आरोप है कि उस ब्लू फिल्म व अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसकी पौती को ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 366, 506 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*