पालिकाध्यक्ष मूंधड़ा की अपील पर स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक श्रमदान
व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान।।
पालिकाध्यक्ष मूंधड़ा की अपील पर स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक श्रमदान, व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान रविवार को सुबह सात बजे से 8 बजे तक आरटीडीसी भवन के पास देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा की अपील पर स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वैच्छिक स्वच्छता श्रमदान अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष करणीदान चौहान के नेतृत्व में व्यापारी बन्धुओ ने श्रमदान किया।स्वैच्छिक श्रमदान में दलगत राजनीति से परे हटकर अधिकांश नवनिर्वाचित पार्षदों ने श्रमदान कर "स्वच्छ देशाणा,सूंदर देशाणा" को साकार करने की पहल की है।पूर्व पालिकाध्यक्षा व बीकानेर जिला देहात भाजपा उपाध्यक्ष श्री मती शुशीला सुथार,पूर्व भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर जिला मीडिया प्रभारी श्री मती शांतिदेवी चौहान का भी स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान में श्रमदान सराहनीय रहा।हालांकि इस अभियान में नवनिर्वाचित महिला पार्षदों की अनुपस्थिति चर्चा विषय रही।