बीकानेर: 'भलाई की दीवार' पर आधी रात को चली जेसबी..

0
बीकानेर बुलेटिन



पब्लिक पार्क के गेट के बाहर जयपुर रोड पर बनाई गयी “भलाई की दीवार” आज रात को नगर निगम की जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया भलाई की दीवार नगर विकास न्यास के द्वारा पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका के कार्यकाल में बनाई गई थी।जिसमे जरूरतमंद लोगों के लिए पहनने के लिए कपड़े रखे जाते थे।शहर के लोग अपने पुराने कपड़े उस भलाई की दीवार में रख देते थे और वहां से जिसको जरूरत होती वह पहनने के कपड़े ले लेता।



लेकिन पिछले काफी समय से इस भलाई की दीवार में कपड़े लदालद भरे हुवे थे और यहां से कपड़े जरूरतमंद कम और गाड़ियों की रिपेयरिंग के मिस्त्री ज्यादा कपड़ा ले जाते थे।
लेकिन आज रात इस दिवार पर जेसीबी चल गई, मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारी से इस दीवार को हटाने की वजह पूछी तो उन्होंने कई वजह बताई पहला उन्होंने बताया कि इस दीवार पब्लिक पार्क के गेट का हेरिटेज लुक का व्यू खत्म हो रहा है, दूसरा यह मुख्य रोड है, रोड पर होने की वजह से ट्रैफिक में दिक्कत होती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, इसीलिए इस दीवार को तोड़ा जा रहा है तीसरा उन्होंने बताया कि यहां पर आए दिन कपड़े लेने आने वाले लोग लड़ते रहते हैं ऐसा कहकर उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब के आर्डर हैं इसीलिए हम यह दीवार हटा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*