चेन स्नैचरों और लुटेरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में बीकानेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन छीना झपटी व लूट की वारदातें हो चुकी है।
तीसरी वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र के गोकुल सर्किल पर हुई है। रात करीब 11 बजे मुरलीधर निवासी सुनील हर्ष अपनी पत्नी ज्योति के साथ घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोकुल सर्किल पर पीछे से आए दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ज्योति के साथ से बैग छीना और फरार हो गए।
हर्ष ने बदमाशों का पीछा भी किया मगर वे चकमा देने में कामयाब हो गए। हर्ष ने तुरंत नयाशहर थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी। जिस पर डीओ एएसआई सुमन यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। हर्ष के अनुसार वे रानी बाज़ार में एक शादी समारोह में जाकर वाया सिटी लौट रहे थे। जैसे ही गोकुल सर्किल तक पहुंचे कि यह वारदात हो गई।
हर्ष ने बताया कि बैग में 16 हजार कीमत का एम आई 7 प्रो मोबाइल, 7 हजार रूपए नकद, ठीक करवाने के लिए पर्स में रखी टूटी हुई 3 तोला सोने की चेन व 251 के दो लिफाफे थे। नयाशहर पुलिस ने कहा कि सुबह होने पर कैमरे खंगाले जाएंगे। घटनास्थल पर टीम जाकर मौका मुआयना करके आई है। रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी।
बता दें कि बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊजी रोड़ पर भी ठीक ऐसी ही छीना झपटी की घटना हुई थी। उस घटना में भी बदमाशों की संख्या दो थी, काले रंग की बाइक थी, पीछे से आए थे व टैक्सी में बैठी बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मुदिला पोपली की गोद से बैग छीन कर फरार हो गए। वहीं इसके बाद रात तीन बजे नोखा में लूट की वारदात हुई। नोखा की नागौर रोड़ स्थित भट्टड़ पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए चार पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की। यहां से करीब 7-10 हजार रूपए की लूट हुई।