बीकानेर। श्री खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस कोरोना काल के चलते कोविड-19 की पालना के साथ 19 व 20 मार्च को श्री खेतेश्वर नगर गंगाशहर में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को संत श्री श्री 1008 खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास ने श्री खेताराम जी के परम् शिष्य पीठाधीश्वर श्री ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ एवं गद्दीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सुबह श्री गोपेश्वर बस्ती हनुमानजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो की गाजे-बाजे के साथ खेतेश्वर नगर स्थित मंदिर पहुंची।
शाम को महाआरती व रात्रि को जागरण रखा गया। शनिवार को सुबह धर्म ध्वजा, विश्व-शांति यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मनफूल सिंह आडसर, श्री कुंदन सिंह, महामंत्री एडवोकेट नरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह राजपुरोहित सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में देश-भर से संत जी के अनुयायियों ने भाग लिया