जवाहर नवोदय में रखा बीकानेर के लाल ने स्थान:गौरीशंकर

0
बीकानेर बुलेटिन





मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके दिलों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौंसलो में उड़ान होती है।आज के दौर में चारों तरफ देखा जाता है कि कम्पीटिशन का ही दौर है।सब अपनी अपनी दौड़ में लगे हुए हैं। इसी बीच हाल ही में जारी हुए जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा परिणाम में बीकानेर के गौरी शंकर डूडी ने भी अपना स्थान बना लिया है।

एच. जी. के.मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के प्रधानाध्यापक अब्दुल समद कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो इंसान सोच लेता है वो कर लेता है और जो कर लेता है वो बन जाता है। कोई भी विद्यार्थी अगर अपने सपनों को साकार करने की अगर ठान ले तो नामुमकिन कुछ नहीं है आवश्यकता सिर्फ मेहनत की है। गौरी शंकर ने इसी बात को अपने ज़हन में उतार लिया था। रात और दिन एक करके और उसने मेहनत की और आज परिणाम आपके सामने है।

गौरीशंकर डूडी ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मैं प्रारंभ से लेकर आज (कक्षा-8वीं) तक मैं एच. जी.के.चिल्ड्रन मेमोरियल स्कूल में अध्ययनरत हूं। मैं जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2020-21 में पास होकर कक्षा 9वीं में प्रवेश ले लिया है।मेरा सबसे पहले इसका श्रेय मेरे प्रधानाध्यापक व मेरे पिता को जाता है।उन्होंने हमेशा मुझे सिखाया है कि हमारे दिल मे लगन हो और हम मेहनत करें तो कामयाबी को कोई रोक नहीं सकता। आज मैं हमारे विद्यालय व अपने परिवार तथा सम्पूर्ण बीकानेर संभाग का नाम रोशन कर आज में बहुत खुश हूं। बीकानेर संभाग से कुल 4 छात्रों का ही चयन हुआ है। मैं अपने सहपाठियों व जो मुझसे बड़े किसी भी कम्पीटिशन की तैयारी में लगे हुए हैं व धैर्य के साथ मेहनत करते रहें आप भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*