बीकानेर। शहर मे आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने में नगर निगम प्रशासन की नाकामी के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के लिये निगम मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस पार्षदों ने मैयर सुशीला कंवर के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद मनोज बिश्नोई की अगुवाई में प्रदर्शन के लिये पहुंचे कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि आवारा पशु जानलेवा हो गये है,शहर में इनकी तादाद में लगातार बढती जा रही है। इससे लोग आहत है लेकिन नगर निगम प्रशासन मूकदर्शी बना हुआ बैठा है।
वहीं महापौर सुशीला कंवर भी हठधर्मी बनी बैठी है,और आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिये टेण्डर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षदों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तो महज सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया है, अगर निगम सुनवाई करता है तो वे यहां टैंट लगाकर धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे। पार्षदा चेतना चौधरी ने कहा कि हमने निगम प्रशासन को अवगत कराया था कि अगर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो वे इन पशुओं को पकड़कर निगम ले आएंगे। उन्होंने कहा कि निगम आवारा पशुओं को पकडऩे में केवल और केवल खानापूर्ति कर रहा है, पशुओं को पकड़कर वापिस छोड़ देते है। ऐसे में यह समस्या जड़ से समाप्त नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि *आज में निगम का टैग लगे पशु को पकड़कर लाये है ताकि इनको अवगत करवाया जाए कि अगर पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो निगम को गौशाला बना देंगे। इस प्रदर्शन में कई कांग्रेसी पार्षद भी शामिल थे।