आज महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने जयपुर में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह,प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, गुलाब चंद कटारिया समेत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद महापौर ने जे पी नड्डा जी तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश जी पूनिया से मुलाकात कर संगठन तथा निकायों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। महापौर ने बताया की माननीय जे पी नड्डा जी तथा सतीश जी के नेतृत्व में संगठन और मजबूती से आगे बढ़ा है तथा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर नया कीर्तिमान रचा है। आगामी चुनाव एवं राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निश्चित ही भाजपा विजयी होगी