बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक शिष्टमडंल व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से भेंट कर वर्तमान में बीकानेर शहर की सुरक्षा व यातायात की व्यवस्थाओं में आए सुधारो की प्रसंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसी व्यवस्थाओं में औऱ सुधार हो कि मांग रखी। शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से बीकानेर में नशे के असंवेधानिक व्यापार पर रोक लगाने और ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ओर साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस लगाने की भी मांग रखी गयी साथ ही अधीक्षक द्वारा सजगता एवं टीम प्रबंधन द्वारा चोरियों के खुलासे करने की प्रसंसा व्यक्त करते हुए मुख्य बाजारों में सीसी टीवी कैमरे लगवाकर अभय कमांड से जोड़ने की मांग की गई ताकि मुख्य बाजारों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके ।
बीकानेर व्यापार उद्योग मडंल के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओ में सुधार हेतु पूर्व में मांग रखी हुई थी और शिष्ट मंडल में महावीर पुरोहित उपाध्यक्ष , नरेश मित्तल कोषाध्यक्ष, भतमाल पेड़ीवाल , रामरतन धारणिया , किशन लोहिया व अन्य शामिल हुए ।