बीकानेर, 15 मार्च। भारत सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, बीकानेर द्वारा जिले के सार्वजनिक एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों हेतु एक दिवसीय सेवोत्तम पर कार्यशाला का आयोजन सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभागार कक्ष में किया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सुधीर माथुर, मुख्य लेखाधिकारी पुष्पांजली श्रीमाली, अधिक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, बसन्त आचार्य एवं अधिषाषी अभियंता सुनील गहलोत, मोतीराम, लिलाधर खत्री, जेपी अरोडा एवं सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा, शिल्पा कच्छावा के साथ-साथ विभाग के अन्य कर्मचारियों सहित कुल 34 सम्भागी उपस्थित रहें।
सुधीर माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता द्वारा उद्घाटन समारोह में सिटीजन चार्टर एवं सेवोत्तम पर प्रकाश डालने के साथ-साथ बताया कि सेवोत्तम के माध्यम से राजकीय कार्य प्रणाली पर सुधार किया जा सकता है। ह.च.मा. रीपा के अतिरिक्त निदेशक एवं पाठयक्रम निदेशक योगिता गोयल एवं अतिरिक्त निदेशक शिशिर चर्तुवेदी ने प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुये प्रशिक्षण के माड्युल, सिटीजन चार्टर, लोक सेवा गारंटी, सूचना का अधिकार पर सम्भागियों से संवाद किया।
प्रशिक्षण में व्याख्यान हेतु शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अजय चैपड़ा संयुक्त निदेशक द्वारा सेवोत्तम, सिटीजन चार्टर, सूचना का अधिकार विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग नोखा के प्रोग्रामर प्रभात कुमार बारूपाल द्वारा राजकीय कार्य हेतु सम्पर्क पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई।
ह.च.मा. रीपा बीकानेर के सूचना सहायक मो. अजीज, वरिष्ठ सहायक राम सिंह कोली एवं नवीन जलुथरिया द्वारा प्रशिक्षणर्थियों का पंजीयन करने के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यो हेतु सहयोग किया गया। समापन समारोह मे उद्बोधन करते हुए शिशिर चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि सभी सम्भागियों की प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता रही।