बीकानेर, 12 मार्च। देशनोक में इंदिरा रसोई के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्था से आवेदन मांगे गए हैं । आयुक्त नगर निगम ए एच गौरी ने बताया कि 18 फरवरी को देशनोक में इंदिरा रसोई संचालक का अनुबंध निरस्त करते हुए रसोई संचालक का कार्य अन्य संस्था को देने के लिए स्वायत शासन विभाग जयपुर की ओर से पत्र जारी किए गया था ।
आयुक्त ने बताया कि इंदिरा रसोई संचालन के लिए सेवा भाव के आधार पर कार्य करने की इच्छुक प्रतिष्ठित गैर शासकीय ,धार्मिक ,स्वयंसेवी कल्याणकारी संस्था, सहकारी संस्था, फर्म , कॉरपोरेट स्थानीय स्वयं सहायता समूह या क्षेत्रीय संघ द्वारा नगर निगम बीकानेर में 19 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि आवेदक नगर पालिका देशनोक के लिए नगर निगम बीकानेर में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी नगर निगम कार्यालय या बीकानेर नगर निगम की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।