बीकानेर पहुंचे संत शिरोमणि तुलछाराम जी महाराज

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर आज संत शिरोमणि तुलसाराम जी महाराज खेतेश्वर मंदिर पधारे गुरुदेव से आज सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आशीर्वाद लिया और 19 मार्च को आयोजित रविंद्र रंगमंच में कार्यक्रम को लेकर गुरुदेव को अवगत कराया गुरु तुलसाराम जी महाराज आज सुबह बीकानेर पधारे बीकानेर में गुरु खेतेश्वर महाराज के दर्शन कर बीकानेर खेतेश्वर मंदिर की 18 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस 19और 20 मार्च को खेतेश्वर बस्ती खेतेश्वर मंदिर वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा इस आयोजन को लेकर गुरु महाराज के सानिध्य में मीटिंग हुई मीटिंग में खेतेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनफूल सिंह राजपुरोहित पूर्व अध्यक्ष कुंदन सिंह खेड़ी श्याम श्याम पुनाडिया नरेंद्र सिह आडसर सीता राम सिह देसलसर गणेश जी खेड़ी सहित राजपुरोत समाज के काफी महानुभाव उपस्थित रहे इस बार बीकानेर खेतेश्वर मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुकुल पालना के तहत मनाया जाएगा वही अभी शाम को गुरुदेव बीकानेर जिले के तोलियासर गांव निकले।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*