मारपीट करने और नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह कार्रवाई पूगल पुलिस थाने की टीम ने की हैं। पुलिस टीम ने आज हिम्मतदास पुत्र खैतदास उम्र 25 निवासी नाड़ा को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि खेत पडौसी आरोपी युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और मारपीट की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं।