कर्त्तव्य बीकानेर अभियान का आखिरी दिन महापौर गंगाशहर पहुंची,नागरिकों ने सराहा महापौर के प्रयासों को

0
बीकानेर बुलेटिन




नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में चल रहे कर्त्तव्य बीकानेर विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के अंतिम दिन आज महापौर गंगाशहर पहुंची। तेरापंथ भवन में आचार्य श्री का आशीर्वाद लेकर महापौर पार्षद सुमन छाजेड़, मुकेश पंवार, पार्षद प्रतिनिधि मानमल सोनी, राज कडेला,भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, गंगाशहर मंडला भाजपा अध्यक्ष जेठमल नाहटा, महामंत्री शिखर चांद डागा, कमल गहलोत, यश उपाध्याय, दफ्तरी परिवार, गोपी जी अग्रवाल , निगम के अधिकारी एवं सफाई कर्मियों के साथ मुख्य बाजार की तरफ सफाई का कार्य शुरू किया। महापौर ने इस दौरान आमजन से मिलकर सफाई एवं निगम से जुड़ी अन्य सुविधाओं पर फीडबैक लिया। महापौर ने दुकानदारों तथा पाठ विक्रेताओं से कचरा पात्र रखने की अपील की । महापौर एवं उनकी टीम ने पैदल घूमकर गंगाशहर का निरीक्षण किया।

सफाईकर्मी का किया सम्मान

गंगाशहर में सफाई निरीक्षण एवं नागरिकों से फीडबैक के दौरान सभी नागरिकों ने सफाईकर्मी श्री पुखराज गहलोत के कार्य की खूब सराहना की । जिस पर महापौर ने पुखराज गहलोत से मिलकर उनके कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा सफाई में उनके योगदान हेतु शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।

नागरिकों ने सराहा महापौर के प्रयासों को

गंगाशहर में नागरिकों से फीडबैक के दौरान गंगाशहर वाशिंदों ने महापौर के सफाई के प्रति जारी प्रयासों की खूब सराहना की। लोगों ने कहा की पिछले 1 साल से महापौर के प्रयासों से स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। सभी नागरिकों ने महापौर का उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए
शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।


जारी रहेगा कर्त्तव्य बीकानेर

महापौर ने बताया की आज कर्त्तव्य बीकानेर अभियान का आखिरी दिन नहीं है। कर्त्तव्य बीकानेर कोई 5 या 7 दिन का अभियान नहीं है, यह स्वच्छता एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता की एक मुहिम है जो अनवरत जारी रहेगी। कर्त्तव्य बीकानेर के तहत अभी आगे की कार्ययोजना बनाई जा रही है जिसमे जनसंवाद, वार्ड चौपाल जैसे कार्यक्रमों का अयोजन कर सभी वार्डों में जनता से जुड़कर आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा साथ ही अतिशीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*