बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने पीबीएम अस्पताल में प्रयाप्त रौशनी एवं खराब पड़े इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ठीक करवाने हेतु जरूरी सामान पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट की |
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल में भी समाज सेवा के अनूठे कार्य किये गये और पीबीएम अस्पताल के वार्डों और गेलरियों में सुव्यवस्थित रौशनी व्यवस्था हेतु 86 2 नग बिजली उपकरण व 5 गेड़ी इलेक्ट्रिक वायर भी उपलब्ध करवाया गए है | पूर्व में भी पीबीएम परिसर की सडकों पर छाए अन्धकार को मिटाने के लिए स्ट्रीट लाईट भेंट की गई थी |
पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने भामाशाह मूलचंद डागा का आभार व्यक्त करते हुए इसे अन्यों के लिए प्रेरणादायक बताया और साथ ही ट्रस्ट से निवेदन किया कि पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोलियों को ठीक करवाया जाए ताकि मरीजों को लाने ले जाने में आ रही असुविधा को दूर किया जा सके | इस अवसर पर मूलचंद डागा, डॉ. पी.डी. तंवर, डॉ. एम. दाऊदी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, प्रशांत शर्मा, किशन मूंधड़ा व पीबीएम अस्पताल के इंचार्ज शेखर आदि उपस्थित हुए |