माहेश्वरी युवा संगठन बीकानेर (शहर) की आमसभा स्थानीय महेश भवन में आयोजित की गई। बीकानेर जिले के चुनाव प्रभारी जुगल राठी द्वारा शहर संगठन की चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।
जिसमे विमल चांडक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जुगल राठी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सामाजिक एकजुटता एवम् समाज में युवाओं के योगदान को अति महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर युवा संगठन के प्रदेश मंत्री किशन लोहिया ने भी संगठन में नए विचारों के समावेश को जरूरी बताते हुए युवा संगठन के वर्तमान सत्र अध्यक्ष रितेश करनानी को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी।
रितेश करनानी ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए समाजोपयोगी कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवम् नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष विमल चांडक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा संगठन द्वारा जनुपयोगी कार्य जारी रहेंगे एवम् सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास रहेगा ।
आमसभा में सुनील सारडा, महेंद्र गट्टाणी, कमल, कपिल लड्ढा, पिंटू राठी, शेखर पेडिवाल, रोहित पच्चिशिया, मोहित करनानी, रघुवीर झवर, अनिल पेड़ीवाल, प्रवीण डागा, गौरव मूंधड़ा, गजेन्द्र भट्टड़, शुभम राठी सहित युवा संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सचिव कमल राठी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।