शहर में सोमवार देर रात धूल भरी आंधी आई। रात करीब 1.45 बजे आंधी का दौर शुरू हुआ और इतनी धूल उड़ी कि 20 मीटर दूरी तक भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक ऐसी आंधी चलने की संभावना है।तूफान के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ।
विभाग के अनुसार 24 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। होली पर तापमान 40 डिग्री और उसके बाद 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। रात का तापमान भी 28-29 डिग्री तक पहुंचेगा और गर्मी अपने असली रूप में आ जाएगी। सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि या गया।
थंडरस्टॉर्म, आंधी तथा वज्रपात अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में अगले दो दिन थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश, ओलावृष्टि व आंधी (अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
22 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में थंडरस्टॉर्म के साथ अचानक तेज हवाएं वज्रपात व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। 23 मार्च को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडरस्टॉर्म होने की संभावना है। 24 मार्च से मौसम शुष्क रहेगा।