मारपीट करने और स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने जामसर थाने में मकबूल,अरशद,बंशीरा,आमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना जलालसर में 14 मार्च की शाम करीब छ से सात बजे की है। प्रार्थिया ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट की। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर स्त्रीलज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
वहीं कोलायत थाने में प्रार्थिया ने पेमाराम,रूपादेवी,प्रभुसिंह, भंवरी कंवर,कालुराम के खिलाफ गाली गलौच करने और स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया हैं। घटना 16 मार्च की शाम करीब सात बजे कोलायत की हैं। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की ओर मना करने पर स्त्री लज्जा भंग करते हुए अभद्रता की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।