बीकानेर। राजस्थान स्टेट एंटीइवेजन टीम ने सोने की खरीददारी के बिलों में जीएसटी की गड़बड़ी के मामले में बीकानेर में व्यापारियों पर दबिश देकर 651 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। फर्जी बिलों से 19 करोड़ 33 लाख रुपये की आईटीसी का दुरुपयेाग भी किया गया।
राजस्थान स्टेट एंटीइवेजन के आयुक्त अभिषेक भगोटिया के निर्देशन में की गई कार्रवाई में जीएसटी बिलों में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। शहर की रेनेशा इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यंहा पर जीएसटी बिलों में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है।
बीकानेर के सुजानदेशर, गंगाशहर सहित अन्य जगहों पर बनाई गई फर्मों पर यह कार्रवाई की गई है। इसमें सोने की खरीददारी में करीब 20 करोड़ रुपये के टैक्स की चोरी सामने आई है।