बीकानेर: 5वीं तक के बच्चे होंगे प्रमोट, 6 से 11कक्षाओं की परीक्षा तिथि घोषित

0
बीकानेर बुलेटिन




कोविड-19 से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्‍थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों को स्‍माईल-1, स्‍माईल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्‍नत किया जायेगा। 


कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्‍तर पर, कक्षा 9 व 11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर एवं कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जायेगी।

कक्षा 6,7,9 व 11 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जायेगा एवं आगामी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई से प्रारम्‍भ होगा।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*