जब से सोशल मीडिया का प्रसार बढ़ा है, तब से रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई वीडियो तो कभी कोई ऐसी जानकारी वायरल हो जाती है, जिसे पढ़कर लोग घबरा जाते हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च तक के लिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वॉट्सऐप, मैसेजेस समेत अन्य मैसेंजरों पर इस जानकारी के सामने आते ही लोग अपने करीबियों को फोन करने लगे हैं और उनसे मामले की सच्चाई जानने की कोशिश करने लगे।
लोग जानना चाहते हैं कि क्या सच में ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है? लोग इस वजह से भी ज्यादा डर गए हैं, क्योंकि पिछले तकरीबन एक साल कोरोना वायरस की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद है। कुछ ही ट्रेनों को चलाया जा रहा है, जबकि कोरोनाकाल से पहले जिस तरह से ट्रेनें चलती थीं, उस हिसाब से कब से चलेंगी, यह नहीं पता चल सका है। लोगों को इसके चलते यात्राओं को करने में भी दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में वायरल हो रही इस जानकारी ने लोगों के लिए नया सिर-दर्द पैदा कर दिया है।