बीकानेर में वार्षिकोत्सव, पूर्व छात्र स्नेह मिलन व भामाशाह सम्मान समारोह 2021 का आयोजन

0
बीकानेर बुलेटिन


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आई.जी.एन.पी. कॉलोनी,बीकानेर में वार्षिकोत्सव , पूर्व छात्र स्नेह मिलन व भामाशाह सम्मान  समारोह 2021 का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्द्बोधन में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने विद्यालयों को समाज की नींव बताया तथा मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी की बात करते हुए स्वछता का संदेश दिया ,वरिष्ठ समाजसेवी व उद्यमी कन्हैयालाल कल्ला ने जीवन में ईमानदार प्रयासो को सफलता का मार्ग बताया तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीसहाय जी ने अपने सम्बोधन में राजकीय विद्यालयों की प्रतिभाओं को आगे लाने में ऐसे आयोजनों की नियमितता के साथ सहशैक्षणिक गतिविधियो की सार्थकता पर विचार रखते हुए शाला परिवार को प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर सहायक निदेशक माध्यमिक मनीष कस्वां, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह शेखवात उपस्थित रहे। 


पूर्व छात्रों में डॉ मनोज सांवल, इंजी आशा शर्मा, सुमन शर्मा, विजय तिवारी ,राजेश सांवल, सुनील रामावत आदि ने शाला परिवार को 50 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाया। छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य चन्दन सोलंकी ने बताया कि अणुव्रत समिति बीकानेर, व पार्षद सुनील गेधर, अब्दुल वाहिद आदि भामाशाहो को शाला परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धि के लिए शिक्षकों व छात्रों को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी मोहम्मद फारुख, प्रमुख समाज सेवी ओमप्रकाश सोलंकी, झंवरलाल गोलछा, जैन बाबूलाल महात्मा,धनपत कुमार बाफना, शिखरचंद बांठिया,शांतिलाल कांकरिया, चतराराम,अशोक सुराणा, समाजसेवी मधुसूदन शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका व साहित्यकार मोनिका गौड़ ने किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*