बीकानेर: महाशिवरात्रि पर्व पर के.कुमार सहित 11 कोरोना वीरों का सम्मान

0
बीकानेर बुलेटिन



महाशिवरात्रि पर्व पर 11 कोरोना वीरों का शिव मंदिर मे पंडित रवि महाराज के सानिध्य मे हुआ सम्मान

बीकानेर। कोरोना संक्रमण काल के समय बीकानेर में लगे लॉकडाउन के दौरान  जिस तरह से कोरोना योद्धा के तौर पर  समाज सेवी,पुलिस-डॉक्टर-मीडिया, हेल्थ वर्कर्स और सफाईकर्मी आदि ने अपनी ड्यूटी निभा थी।
उनकी सेवाओं पर सभी बीकानेर वासियों ने उनके लिए दिल से दुआएं दी थी।

अपनी जान जोख‍िम में डालकर दूसरों की सेवा करना ये समाज सेवा काम आसान नहीं था। उनके इस काम के लिए बीकानेर शहर के हर क्षेत्र मे चारो तरफ से कोरोना वीरो को यहां की पब्लिक ओर गणमान्य लोगों की ओर से इनकी हौसला अफजाई के लिए बराबर सम्मान‍ होता रहा और ये सम्मान होना लाजिमी भी था, अब इसी कडी मे गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के प्राचीन मंदिर डागा चौक स्थित शिव मंदिर मे कोरोना काल समय के कोरोना योद्धा रहे कुणाल कोचर,  दिलीप मोदी,मनोज मोदी,विजय कुमार,  ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, त्रिलोक सिंह चौहान, पत्रकार राजीव जोशी, के.कुमार आहूजा, अख्तर भाई, सुनिल शर्मा, ओम मोदी,रामरतन मोदी जैसे कोरोना वॉरियर्स का मंदिर के पुजारी पंडित रवि महाराज के सान्निध्य मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता अनिल पाहूजा  के द्वारा  कोरोना वॉरियर्स को  मोमेंटो ओर माला पहनाकर सम्मान किया।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*