कोरोना संकट के बीच देश में डिजिटल वाॅलेट से पेमेंट का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है। आज लोग किराना दुकान से लेकर सब्जी के ठेलों पर, बीमा पाॅलिसी से लेकर बिजली पानी के बिल, मोबाइल रिचार्ज और बाइक की खरीद तक, हर जगह डिजिटल वाॅलेट से पेमेंट बढ़ा है। भारत में इस बाजार का सबसे पुराना और मजबूत खिलाड़ी पेटीएम है। हर दिन लाखों लोग पेटीएम से छोटे और बड़े पेमेंट करते हैं। लेकिन अब पेटीएम ने ही अपने लाखों यूजर्स को करारा झटका दिया है। अब यदि आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम वाॅलेट में पैसा डालते हैं और पेमेंट करते हैं तो आपके लिए अब ऐसा करना महंगा हो गया है।
पेटीएम ने अपनी वेबसाइट और ब्लाॅग पर इस नए चार्ज के बारे में जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक अब अगर कोई यूजर पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करता है तो उसे 2.5 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। बता दें कि पेटीएम ने यह नया नियम 15 जनवरी 2021 से लागू कर दिया है। यहां ध्यान देना होगा कि यदि आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करते हैं तो आपको 3 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा।इससे पहले 15 अक्टूबर 2020 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करता था तो उसे 2 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होता था।
पेटीएम से पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहींए डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी 2020 को भी नियमों में बदलाव किया गया था। महीने में क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये से ज्यादा मनी ऐड करने पर कंपनी ने 2 फीसदी का चार्ज लेना शुरू कर दिया था।