मारवाड़ क्लब जोधपुर फाइनल में, डीएफ़ए बीकानेर व जोधपुर के बीच रविवार को होगा फाइनल

0
बीकानेर बुलेटिन





27 वे राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप टूनामेंट में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मारवार्ड क्लब जोधपुर व रालावत क्लब उदयपुर के बीच खेला गया ,मैच के प्रारंभ से ही जोधपुर  की टीम आक्रमक रही और मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी इस गोल के बाद उदयपुर की टीम ने आक्रमक रूप से खेलना शुरू कर दिया और मैच के 16 वे मिंट में जर्षि नंबर 8 ने क्रॉस काउंटर किया लेकिन विफल रहे धीरे धीरे पुष्करणा स्टेडियम दर्शको की हूटिंग से गूंज उठा जब जोधपुर के शक्ति सिंह बेहतरीन तरीके से बॉल को आगे आगे मूव किया लेकिन उदयपुर के खिलाड़ी के पैर से ही आत्मघाती गोल हो गया  टीम का स्कोर 2-0 हो गया इसके बार लगातार उदयपुर के टीम ने छोटे छोटे वाल पास के जरिये मूवमेंट बनाने की कोशिश की लेकिन वे जोधपुर की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब नही हुए ,मैच के 29 वे मिंट में उदयपुर के पास अच्छा था जब गोल पोस्ट से महज कुछ दूरी पर फ्री किक मिली लेकिन इसे भी उदयपुर गोल में तब्दील नही कर कर पाई मध्यांतर के बाद लगातार जोधपुर के शानदार खेल का सिलसिला जारी  किया लेकिन अगर बॉल पजेसन की बात की जाए तो बॉल उदयपुर के पास ज्यादा रही  लेकिन बार बार फॉरवर्ड की कमजोर कड़ी के कारण गोल करने में विफल रहे ओर मैच का रूप और आक्रमक होने लगा दोनों ही टीमें लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही थी जहाँ जोधपुर की टीम स्कोर को ओर आगे ले जाने की कोशिश कर रही है वही दूसरी तरफ उदयपुर की टीम मैच में वापसी करने की मेहनत कर रही थी इसी बीच फ़ाउल के कारण जोधपुर के 23 नंबर जर्षि के खिलाड़ी को मैच रेफरी महावीर शर्मा ने येलो कार्ड दिखाया  धीरे धीरे मैच  का रोमांच ओर बढ़ता गया और पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया जब मैच के 52 वे मीनट में  उदयपुर के खिलाड़ी की किक गोल पोस्ट से टकरा गई  और फिर से उदयपुर को निराशा हाथ लगी ओर मैच समाप्ति तक जोधपुर ने उदयपुर को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ! 


आयोजन समिति के अशोक छंगाणी ने बताया कि सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि राजस्थान कैबिनट मंत्री डॉ बी डी कल्ला थे जिन्हें जमन जी छंगाणी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया 

बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोंजक कालू सुरदासाणी ने बताया की रविवार को बीकनेर के इतिहास में पहली बार राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामनेट का फाइनल मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधपुर व डीएफ़ए बीकानेर के बीच साय 6.30 बजे दूधिया रोशनी(डे नाईट)  में खेला जाएगा

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*