नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल फांटा स्थित परचून की दुकान में अभी कुछ देर पहले आग लग गई । इत्तला मिलते ही आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई । हालांकि मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया । आग पूगल फांटा स्थित परचून की दुकान विष्णु स्टोर में शांयकाल करीब 7:45 के करीब लगी । दुकान मालिक अजय पुत्र बलवंत राय अग्रवाल ने बताया कि आग सम्भवतया पूजा के दीपक की चिंगारी से लगी, जिस पर आग की लपटें उठने लगी । जिस पर आसपास के दुकानदारों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया । गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया । वंही हादसे की सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । दुकानदार अजय अग्रवाल ने जागरूक जनता को बताया कि आग से लगभग चालीस हजार का नुकसान हुआ है ।