बीकानेर के कोलायत तहसील के गिरिराजसर में एक महिला की कुंड में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गिरिराजसर गांव के वार्ड 13 के कुमाणा बास की मदन सिंह की पत्नी रंजू कंवर घर मे बने कुंड में पानी भर रही की पांव अचानक फिसल गया। जिससे वो कुंड में गिर गई। जिसे बेहोशी की हालत में कोलायत सीएचसी लाया गया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुुँची।