अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ महिला को गिरफ्तार किया हैं। एसपी प्रीति चंद्रा के विशेष अभियान के तहत आज सदर पुलिस महिला मण्डल स्कूल के सामने कार्रवाई करते हुए करीब एक किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के चूरे के साथ आचूकी पत्नी बिशन सिंह उम्र 59 निवासी जूनागढ़ के पीछे को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से डोडा पोस्त का चूरा जप्त कर पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।