जिले में पिछले काफी दिनों एक महिलाओं की गैंग घुम रही है जो रैकी कर बाजार में खरीदारी करने जाने वाली महिलाओं के बैग से मिनटों में रुपये पार कर लेती है। अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला के बैग से रुपये पार कर लिये थे जिस पर महिला ने अज्ञात महिला के खिलाफ दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस ने ज्यादा तव्वाजा नहीं देने से चोर गैंग महिला ने अपना हाव बढ़ते हुए आज विमल साड़ी सेंटर के अंदर एक लाल दुपट्टे वाली महिला घुसी और जाकर एक ग्राहक के पर्स से करीब 40000 रुपये पार कर लिये।यह घटना गुरुनानक मार्केट की है। महिला को जब पता चला कि उसके बैंग से 40000 हजार रुपये पार हो गये तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी कैमरों को देख रही है।