रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से लिया पांच विभूतियों ने देह दान का संकल्प, समाजसेवियो का हुआ सम्मान

0
बीकानेर बुलेटिन






रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के उपाध्यक्ष कमल राठी एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की क्लब द्वारा गत कुछ महीनों से अनेक जागरूकता अभियान के तहत समाज में अनेक मुद्दों पर जागृति लाने हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज क्लब सदस्यों की प्रेरणा से 5 विभूतियों द्वारा मरणोप्रांत देहदान करने हेतु संकल्प लिया गया है।


क्लब सदस्य गौरव चौधरी एवं योगी बागड़ी ने बताया की मोटिवेशनल गुरु रोटेरियन किशोर सिंह राजपुरोहित, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, रोटेरियन श्रीमती लता मुंधड़ा, मुस्कान दरगड़ एवं हेमा दरगड़ द्वारा रोटरी भवन प्रांगण में मरनोप्रांत देहदान का संकल्प लिया गया।

डॉक्टर राकेश रावत द्वारा सभी सदस्यों को देहदान संकल्प हेतु शपथ दिलवायी गयी तत्पश्चात पांचो संकल्प कर्ताओं को रोट्रेक्ट ड़ी.आर.आर सुरेंद्र जोशी, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी विनय हर्ष, इनरव्हील अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, सोनिया छीम्पा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे कोरोना महामारी के समय कोरोना योद्धा के रूप मे काम करने वाले पत्रकार और समाज सेवियो श्री अजय त्यागी, श्री मोहम्मद कासिम एवं श्री ओम मोदी को अभिनन्दन-पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में रोहित पचीसिया, मेहुल पुरोहित, मोहम्मद आरिफ़ भाटी, आकाश बेगानी, गौरव अग्रवाल, अनिरुध बिन्नानी, अक्षत झवर, नितिन चुरा, आशीष किराडु उपस्थित रहे।

विदित रहे कि रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज में ज्वलंत मुद्दों हेतु जाग्रति फैलाने की कड़ी में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*