बीकानेर के युवाओं ने रक्तदान करके मनाया जन्मदिन

0
बीकानेर बुलेटिन


ताहिर हसन कुरेशी

इमरान उर्फ इम्मी



बीकानेर के युवा अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके समाज मे जागरूकता का माहौल पैदा कर दिया है। युवा साथी अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमन्दों को रक्तदान करके रिश्तों की नई इबारतें लिख रहे हैं। बता दें कि टीम फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी बीकानेर के युवाओं को लगातार रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती रही है। जिससे प्रेरित होकर बीकानेर के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

टीम फिक्र-ए-मिल्लत के परियोजना प्रबंधक शाहिद खान कायमखानी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कुरेशी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बहन कमलादेवी निवासी झरिया के लिए अपना रक्तदान करके बीकानेर ही गंगाजमनी तहजीब ही मुहिम को आगे बढ़ाया। बता दे कि रक्तदान के समय पार्षद प्रफुल्ल हटिला भी मौजूद थे।


वही टीम के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि कल शनिवार के दिन इमरान उर्फ इम्मी ने भी अपने जन्मदिन के अवसर पर बहन महबूबा निवासी नागौर के लिए अपना रक्तदान करके इंसानियत का परिचय दिया।और अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके हर युवा को ये बतला दिया कि दुख की घड़ी हो या सुख की घड़ी किसी की मदद के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*