राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा वेटरनरी ऑडिटोरियम, बीकानेर में रविवार, दिनाँक 21 फरवरी 2021 को सांय 06:30 बजे “गीता रामायण आधारित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक श्री बनवारी शर्मा ने बताया कि माननीय मंत्री ऊर्जा एवं कला- संस्कृति व पुरातत्व डॉ.बी.डी.कल्ला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम ख्यातनाम शिक्षाविद डॉ श्रीलाल मोहता की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। बीकानेर फाउंडेशन के सचिव श्री कमल कल्ला तथा उद्योगपति डी पी पच्चिसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में जाने माने कविगण डॉ वागीश दिनकर, श्रीमती पूनम वर्मा, श्री उमेश उत्साही, श्री विनीत चौहान तथा श्री कमलेश शर्मा के काव्य का श्रवणलाभ बीकानेर को होगा।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजस्थान संस्कृत अकादमी के अधिकृत फेसबुक पेज पर रविवार सांय 6:30 से किया जाएगा।