सलमान पँवार बने आईटीबीसीए राजस्थान के बीकानेर जिलाध्यक्ष

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर- इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान के चेयरमैन मोहसीन खान ने बीकानेर शहर के वार्ड नं० 53  निवासी सलमान पँवार पुत्र रिफाकत अली पँवार को इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान के बीकानेर शाखा के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।

एसोसिएशन ऐडवोकेट हैदर मोलानी ने बताया कि सलमान पँवार के आईटीबीसीए बीकानेर अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है, 

इसी क्रम में सलमान पँवार को अध्यक्ष बनने पर समीर अहमद,ख्वाजा हसन,अविनाश जनागल, बंटी गौरी, सेम खान, भेरू सिंह गोदारा, राघवेंद्र खत्री, मोहन सारण बरकत अली रँगरेज ने बधाई दी ।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*