बीकानेर। पति से अलग रह रही महिला से मोबाइल पर दोस्ती की, धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाई, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से मुकर गया। इस संबंध में पीडि़ता ने नयाशहर पुलिस थाने पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मामले की जांच कर रही एसआई पिंकी गंगवाल ने बताया कि पीडि़ता शादीशुदा है और पति से मन-मुटाव के चलते वह बीकानेर में अपनी भुआ के साथ रह रही है। जिसका आरोप है कि मोबाइल पर भरतपुर निवासी पिन्टु नामक युवक से दोस्ती हुई और उसके बाद धीरे-धीरे बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
गंगवाल के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि अब आरोपी उससे शादी करने से मुकर गया है। साथ ही आरोप यह भी है कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाये। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।