बीकानेर@ श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज दिनांक 28.02.2021 को बीकानेर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया । उन्होंने स्टेशन की सभी ईकाईयों का गहन निरीक्षण किया । उन्होंने स्टेशन पर गाडी सं. 06054 बीकानेर-मदुरई स्पेशल गाडी का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इससे पूर्व महाप्रबंधक महोदय ने प्लेटफार्म सं. 1 पर स्थित वीआईपी रूम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं अधिकारीगणों के साथ कोटगेट फाटक की समस्या के निस्तारण किए जाने वाले उपायों , प्लेटफार्म सं. 1 व 6 पर लिफ्ट लगाए जाने , माल लदान की कैसे वृद्धि की जा सकती है सहित अनेक विषयों पर चर्चा की ।
इस अवसर पर श्री संजय श्रीवास्तव , मंडल रेल प्रबंधक , बीकानेर सहित अनेक अधिकारीगण व रेलवे कर्मचारीगण मौजूद रहे ।