बीकानेर दी इंस्टटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के कार्यकारणी सदस्यों की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में सीए राकेश जाखड़ को बीकानेर शाखा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए।आइसीएआइ ब्रांच की नई कार्यकारिणी में सीए ऋचा के लूनिया को उपाध्यक्ष, सीए निर्मलकुमार सारडा को सचिव, कोषाध्यक्ष व सीए अशोककुमार मूंधड़ा को सीकासा अध्यक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर सीए मध्य क्षेत्रीय परिषद के सचिव दिनेश जैन, अनिल सारड़ा, जसवन्तसिंह बैद, श्यामसुन्दर मूधंडा, रवि चुरा, प्रदीप छंलाणी, चाणक्य चूरा, पवनकुमार मोदी, सुमित नौलखा, महेश लखेसर, आशीष अग्रवाल, शुभम शर्मा, भवानी राठौड, प्रशांत सेठिया, सीकासा कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा मित्तल, राघव सारड़ा, प्रशांत बिश्नोई, चंचल डागा, मान्या सुराणा व महक राठी आदि उपस्थित रहे।