शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत अपनी छत्त पर मॉर्निग वॉक कर रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। हैड कानि मांगीलाल सियाग के अनुसार बोथरा चौक निवासी सौरभ बांठिया पुत्र शुभकरण बांठिया सुबह अपने दो मंजिला घर की छत्त पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था कि अचानक पास के प्लॉट पर गिरने से अचेत हो गया। जब परिवारजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार चेन्नई रहता है। वह दो माह से अपने चाचा चैनरूप बांठिया के पास रह रहा है। हाल ही में उसके नौकरी लगी हैं। मृतक के चाचा चैनरूप की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।