बीकानेर। कुल्हाड़ी से हमला कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। घटना पांचू थाना क्षेत्र के कक्कू २७ फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे की हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी रामूराम मेघवाल निवासी कक्कू ने मुकेश पुत्र हड़मानाराम भार्गव निवासी कक्कू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई तारूराम श्रवणराम टेलर की दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपी वहां आ धमका और किसी बात को लेकर बोलचाल हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसके भाई और उसको जाति को निशाने बनाते हुए गाली-गलौच की। जब प्रार्थी और उसके भाई ने मना किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रार्थी के भाई पर हमला कर दिया। आरोपी ने प्रार्थी के भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से मारकर जान लेने का प्रयास किया। जिसके बाद घायल अवस्था में तारूराम को अस्पताल भर्ती करवाया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा ३०७,एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।