कुछ समय पूर्व गंगाशहर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार लूटेरों द्वारा व्यापारी के साथ लूट करने के मामले में एक किशोर को निरूद्ध किया हैं । गंगाशहर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज किशोर को सम्प्रेषण गृह से निरूद्ध किया। पुलिस आरोपी किशोर से पूछताछ कर रही हैं। हालांकि इस मामले में पूर्व में विक्रम पुत्र बजरंगलाल को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भिजवा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मोटर साइकिल पर थैला टांगा हुआ था जिसमें कुछ जरूरी कागजात थे। जैसे ही प्रार्थी गंगाशहर के भंसाली भवन वाली गली में घुसा तो पीछे से तीन व्यक्तियों जो कि दो मोटर साइकिलों पर सवार थे उन्होनें प्रार्थी की बाइक के आगे बाइक लगाकर थैला छीन लिया था।