पहले चरण का रविवार को रात्रिकालीन सत्र में होगा समापन
बीकानेर, 27 फरवरी। स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान के तहत शनिवार को मेडिकल काॅलेज सर्किल क्षेत्र में स्वच्छता कैम्पेन आयोजित हुआ। अधिकारियों, स्वच्छता कर्मियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने झाडू़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के पहले चरण का समापन रविवार को रात्रिकालीन सत्र में उरमूल सर्किल क्षेत्र में होगा।
इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि हमारे स्वच्छता कर्मी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता के इस अभियान में आमजन भी जुड़ें और शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं। इसी उद्देश्य से साथ यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। समन्वयक जोशी ने बताया कि 10 फरवरी से लेकर अब तक सात स्थानों पर विशेष कैम्पेन चलाए गए। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में भी जागरुकता से संबंधित प्रतियोगिताएं हुई।
इनमें आमजन ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर संचालित हो रहे इस अभियान के तहत आगे भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। पार्षद अंजना खत्री ने कहा कि आमजन स्वच्छता की इस मुहिम की शुरूआत अपने-अपने घरों से करें तथा प्रयास करें कि कोई भी कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फैंकें।
उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही ऐसे अभियानों को सफल बनाया जा सकता है। महावीर इंटरनेशनल के महेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि इस अभियान से अधिक से अधिक संस्थाएं जुड़ें। यह नियमित चलने वाली प्रक्रिया है। ऐसे अभियानों के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। निगम के अभियंता ललित ओझा ने सभी का आभार जताया। अभियान के पहले चरण का समापन रविवार को रात्रि 9.15 बजे से चलने वाले कैम्पेन में होगी।