बीकानेर/श्रीगंगानगर जिले में शनिवार सवेरे भीषण सड़क हादसे के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। उनमें से कुछ ने तो हादसे के तुंरत बाद मौके पर ही दम तोड़ और कुछ की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हैं।
हादसा सवेरे करीब दस बजे हुआ। पुलिस के अनुसार एनएच-62 पर रजियासर के नजदीक एक ट्रक और सामने से आ रही क्रूजर जीप के दौरान यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप और ट्रका का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसे को जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक और जीप में फंसे मृतकों को निकालने के लिए घंटो मशक्कत की जाती रही। घायलों और मृतकों के बारे में पड़ताल की जा रही है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम के हालात बने जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस दुरुस्त कर सकी। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। पुलिस ने बताया कि जिन तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से दो की हालत बेहद ही गंभीर है।