बीकानेर: घड़सीसर रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी वार्ड नं 29 में चौधरी कॉलोनी के अंदर नाली व्यवस्था नहीं होने से मौहल्ले में दिनों दिन बढ़ रही है गंदगी।
मोहल्ले वाशियो ने बताया कि आए दिन मौहल्ले वासीयों के साथ राहगीर भी इस अनचाही गंदगी से परेशान हो रहे हैं।
मौहल्ले वासियों ने बताया कि इस वजह से गंदगी में मच्छरों सहित किड़े-मकोड़े बढ़ रहे हैं। इस बढ़ती गंदगी व इससे फैलने वाली बिमारियों की जकड़ में आये दिन मौहल्ले के बच्चों व बुर्जुगों को अपनी गिरफ्त में ले रही हैं।
स्थानीय निवासी शिवदयाल बच्छ ने बताया कि वार्ड 29 के पार्षद को नाली निर्माण कार्य के लिए अनेकों बार अवगत करवाया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान आज मौहल्ले वासीयों ने महापौर सुशीला कंवर व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार को भी इस समस्या से अवगत करवातें हुए जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की गुजारिश करते।