जोधपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत के 2020- 21 के लिए प्रांत अध्यक्ष , प्रांत मंत्री की घोषणा हुई चुनाव अधिकारी गजेंद्र दवे ने प्रान्त कार्यालय जोधपुर से की,चुनाव अधिकारी दवे बताया इस सत्र के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर बलवीर चौधरी पुनःनिर्वाचित हुए हैं तथा प्रांत मंत्री अविनाश खारा नव निर्वाचित हुए हैं।
डॉ बलवीर चौधरी मूलतः भोपालगढ़ से है वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय लूणी में इतिहास विषय के सहायक आचार्य पद पर कार्यकर्त है। पूर्व में दायित्व नगर जिलाप्रमुख,विभाग प्रमुख,प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रान्त अध्यक्ष के दायित्व पर रहे इस सत्र के लिये पुनः प्रान्त अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
अविनाश खारा मूलतः फलोदी के खारा गांव से है ।पूर्व में जिला संयोजक,सह विभाग सयोंजक,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य,प्रान्त सह मंत्री के दायित्व पर रहे,इस सत्र के लिये प्रान्त मंत्री के रूप में निर्वाचित हुए है।
प्रान्त अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी,प्रांत मंत्री अविनाश खारा के निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त मंत्री बीकानेर में होने वाले 56 वे प्रान्त अधिवेशन में दायित्व ग्रहण करेंगे।